पटना. बिहार के सरकारी स्कूलों के शिक्षक तंजानिया में शिक्षा में नवाचार के बारे में बताएंगे. 21 से 23 जून तक चलने वाले कार्यक्रम में मध्य विद्यालय नरगदा (दानापुर) के प्राचार्य अजीत कुमार प्रभाकर का चयन बिहार से किया गया है. इसमें 10 देशों के शिक्षक और शिक्षाविद भाग लेंगे.

 अजीत कुमार रचनात्मक तरीकों पर काम करते रहते हैं और उसे अपने स्कूल में लागू करते हैं. इससे उनके स्कूल में न सिर्फ नामांकन बढ़ा बल्कि आसपास के इलाके में एक भी बच्चा अनपढ़ नहीं है. बिहार सरकार व आगा खां फाउंडेशन के सहयोग से स्कूल 20-30 कार्यक्रम के तहत शिक्षक का चयन किया गया है. कार्यक्रम में प्राचार्य अजीत कुमार समुदाय से जोड़कर बच्चों को शिक्षा देने के तरीकों के बारे में जानकारी देंगे. तीन दिनों के कार्यक्रम में उनके अलावा प्राथमिक निदेशक रवि प्रकाश भी शामिल होंगे.

 विभिन्न तरीकों से बच्चों में पढ़ने की रुचि जगायी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्राचार्य अजीत कुमार स्कूल ने अपने पुस्तकालय को डिजिटल करवाया है. बच्चों की रुचि के अनुसार किताबें रखी गई हैं. पुस्तकालय को सहज बनाया गया है, जिससे बच्चे आसानी से किताबें ले सकें. वहीं स्कूल के बाहर एक चिल्ड्रेन बुक स्टोर के नाम से कम्युनिटी कियोस्क बनाया गया है. इसमें सौ किताबें रखी गयी हैं. इसमें से लोग किताब लेकर पढ़ते हैं और फिर वापस कर देते हैं. कियोस्क में हर तीन महीने पर किताबें बदली जाती हैं. इसके अलावा हर बच्चे को लर्निंग एट होम किट दी जाती है.

यह एक डिब्बा जैसा होता है. इसमें अलग-अलग गतिविधि करने और बच्चों को क्रिएटिव बनने का अभ्यास करवाया जाता है. अगर कोई बच्चा स्कूल नहीं आता है तो शिक्षक खुद बच्चे के घर पहुंचते हैं और उसे स्कूल लेकर आते हैं.