Bihar News. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कल सोमवार को राष्ट्र को संबोधित किया. पीएम मोदी के संबोधन पर जेडीयू नेता एवं केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो राष्ट्र को संबोधित किया है उसमें उन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और आतंकवाद को समाप्त करने का जो संकल्प है उसे अभिव्यक्त किया है. वहीं राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि जो हमारी सेनाओं ने प्रेस वार्ता में बताया था उसी की पुष्टि हुई.
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर 6 मई से शुरु हुआ और आतंकवाद के खिलाफ बहुत ही सफल और करारा हमला था. हम ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व क्षमता को और देश की सेना को सलाम करते हैं. आज पूरा देश सेना पर गर्व कर रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्षमता पर गर्व कर रहा है.
ये भी पढ़ें- BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बड़ा दावा, कहा- ‘आने वाले समय में पाकिस्तान में होगा तख्तापलट’
RJD सांसद मनोज झा ने कहा, “कल जब PM ने संबोधन किया देश इसका इंतजार कर रहा था. जो हमारी सेनाओं ने प्रेस वार्ता में बताया था उसी की पुष्टि हुई. अच्छा लगा कि देश के प्रधानमंत्री बोल रहे थे. मैं 3 दिनों से देख रहा हूं कि अमेरिका के राष्ट्रपति हमारे घोषणा से पहले सीजफायर की घोषणा कर देते हैं.”
मनोज झा ने कहा कि अलगे दिन कश्मीर को लेकर वे तथ्यविहीन बयान दे देते हैं और हमारे प्रधानमंत्री के संबोधन से कुछ मिनट पहले कहते हैं कि हमने तिजारत की धौंस दिखा दी. ये भारत जैसे राष्ट्र की प्रतिष्ठा का मामला है. ये पक्ष विपक्ष का मामला नहीं है. हमें इसका प्रतिकार करना चाहिए.”
ये भी पढ़ें- Bihar News: सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बिहार सरकार पर बोला हमला, कहा- ‘दलितों पर अत्याचार बढ़े है, सरकार को शर्म आनी चाहिए’
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें