Bihar News: दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और जाने-माने गायक-अभिनेता मनोज तिवारी गुरुवार से कांवड़ यात्रा पर निकल पड़े हैं. वे बिहार के सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम (बाबा धाम) तक 110 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा पूरी करेंगे. खास बात यह है कि मनोज तिवारी करीब 30 साल बाद यह धार्मिक यात्रा कर रहे हैं.

मनोज तिवारी की इस यात्रा की शुरुआत भक्तिभाव के साथ हुई, जहां उन्होंने सुल्तानगंज में गंगा तट से जल भरा और अपने कंधे पर भगवा रंग की कांवड़ उठाई. यात्रा के दौरान उन्होंने बताया कि यह यात्रा उनके लिए न केवल एक धार्मिक संकल्प है, बल्कि आत्मिक शुद्धि और आस्था का भी प्रतीक है.

इसे भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav : लालू परिवार में चुनावी महाभारत शुरू! तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव को क्यों किया चैलेंज?

उन्होंने कहा, 30 साल बाद बाबा का बुलावा आया है. मैंने यह संकल्प लिया है कि पूरी श्रद्धा और नियमों के साथ बाबा बैद्यनाथ के दरबार तक यह जल चढ़ाऊंगा. इस यात्रा से आत्मा को शांति मिलती है और ऊर्जा भी मिलती है. उन्होंने ये भी कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. मैं इसके लिए बाबा से प्रार्थना करने जा रहा हूं और यही कहूंगा.

मनोज तिवारी की यात्रा में उनके कई समर्थक और श्रद्धालु भी शामिल हुए हैं. सोशल मीडिया पर भी उन्होंने अपने कांवड़ यात्रा के कुछ वीडियो और तस्वीरें साझा की हैं, जिन्हें लेकर उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- OP Rajbhar : ओपी राजभर बोले, फर्जी वोटर से चुनाव जीतना चाहता है विपक्ष, SIR को लेकर फैलाई जा रही अफवाह

गौरतलब है कि सावन के महीने में लाखों श्रद्धालु उत्तर भारत से लेकर पूर्वी भारत तक कांवड़ यात्रा करते हैं, जिसमें शिवभक्त गंगा जल लाकर उसे शिवलिंग पर अर्पित करते हैं. देवघर का बाबा बैद्यनाथ धाम देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और यहां हर साल सावन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने आते हैं.

इसे भी पढ़ें- ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान, बताया क्यों SIR का विरोध कर रहा है विपक्ष? बिहार में इतनी सीटों पर गड़ाई अपनी नजर