Bihar News: भारत-पाकिस्तान युद्ध (India–Pakistan conflict) के दौरान बिहार के सिवान में रहने वाले BSF जवान रामबाबू सिंह (Rambabu Singh) सोमवार देर शाम शहीद हो गए. रामबाबू सिंह 9 मई को घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रामबाबू सिवान के बड़हरिया प्रखंड के वसिलपुर गांव के रहने वाले थे.

दरअसल, सीजफायर के बाद पाकिस्तान की ओर से किए गए उल्लंघन के कारण उन्हें गोली लग गई थी. आज, बुधवार को उनके पार्थिव शरीर को गांव लाया जा रहा है. इससे पहले मंगलवार को तेजस्वी यादव ने रामबाबू सिंह के बड़े भाई अखिलेश कुमार से वीडियो कॉल पर बात की. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बन रहा सड़क दिसंबर तक बनकर हो जाएगा तैयार, 2486.22 करोड़ रुपए से हो रहा निर्माण

तेजस्वी यादव ने शहीद के भाई से की बात

तेजस्वी यादव ने आज बुधवार को X पोस्ट किया. वीडियो में तेजस्वी यादव ने शहीद के बड़े भाई अखिलेश कुमार से कहा, “प्रणाम, सब लोगों को गर्व है. हिम्मत से काम लेना है. संवेदना है. मजबूत रहिए. पूरा बिहार, पूरा देश आप लोगों के साथ खड़ा है.” तेजस्वी यादव ने पूछा कि भाई की उम्र कितनी थी? इस पर अखिलेश ने जवाब दिया 27 साल. तेजस्वी यादव ने शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर पूछा कि पटना कब पहुंच रहा है? इस पर कहा कि रात (मंगलवार) में वहां से निकलेगा.”

तेजस्वी यादव ने पूछा कि कोई है क्या परिवार का वहां आपका? इस पर अखिलेश ने न में जवाब दिया. उन्होंने कहा, “हम लोग एयरपोर्ट पर रहेंगे. आप सब लोगों को सलाम है. बहुत-बहुत शुक्रिया. सीमा पर शहीद हुए सीवान के वीर रामबाबू प्रसाद जी के परिजनों से वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी वीर शहीद की शहादत को नमन किया.” 

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “शहीद राम बाबू सिंह का पार्थिव शरीर पटना आया है. कल मुझे इसकी सूचना मिली थी. आज हम सब लोग यहां आए हैं. उनकी शहादत को हमने सलाम किया है. आज हम सब भारतीय सेना का धन्यवाद कर रहे हैं. कल भी हमारी रामबाबू सिंह के परिजनों से वीडियो कॉल पर बात हुई थी. सभी लोगों को उनपर गर्व है….6 महीने पहले ही उनका विवाह हुआ था.देश उनकी कुर्बानी को हमेशा याद रखेगा.”

ये भी पढ़ें- Bihar News: अब राशन कार्ड बनवाने के लिए दफ्तरों का नहीं लगाना होगा चक्कर, घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन