वीरेंद्र कुमार, नालंदा. वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने अपने विधानसभा क्षेत्र के 4 गांवों वनवारीपुर, दोसूत, पतासँग और मिल्कीपर में शनिवार को लगभग ₹45 लाख की लागत से निर्मित चार विकास योजनाओं का लोकार्पण किया. योजनाओं के उद्घाटन के साथ ही मंत्री ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और विकास कार्यों में किसी भी तरह की कमी न आने देने का भरोसा दिलाया.

दोसूत पंचायत के रविदास टोला में सामुदायिक भवन का उद्घाटन उन्होंने खुद सिलपट छत तक सीढ़ियों से चढ़कर किया. ग्रामीणों ने पारंपरिक अंदाज में मंत्री का स्वागत किया. इस दौरान डॉ. सुनील ने कहा कि गांवों का समुचित विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हर पंचायत को बुनियादी सुविधाओं से जोड़ा जाएगा.

विपक्ष पर सीधा हमला, बोले – संवैधानिक पद की मर्यादा को समझें नेता

मीडिया से बातचीत में एसआईआर मुद्दे पर डॉ. सुनील ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को धमकाने का अधिकार किसी को नहीं है. अगर कोई अधिकारी गलत है तो उसकी जांच और कार्रवाई के लिए सरकार है, न कि राजनीतिक मंच.

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन यह गलतफहमी पाल रहे हैं कि देश में उनकी सरकार लौटेगी. लेकिन सच्चाई यह है कि जनता उन्हें बार-बार नकार चुकी है. राहुल गांधी और उनके सहयोगियों को यह गांठ बांध लेनी चाहिए कि नरेंद्र मोदी और भाजपा को हराना अब नामुमकिन है.

कांग्रेस पर लगाए साजिश के आरोप

डॉ. सुनील ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब जनता के बीच झूठ और भ्रम का जाल बिछा रही है, क्योंकि वह जनसमर्थन से हार मान चुकी है. जनता अब विकास चाहती है, न कि राजनीतिक तमाशा.

आगे और भी योजनाएं आएंगी

मंत्री ने यह भी बताया कि आने वाले महीनों में क्षेत्र में और कई योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. सरकार गांवों को हर बुनियादी सुविधा से लैस करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में चुनाव आयोग पर तेजस्वी यादव का गंभीर आरोप, 65 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए