आपने तीन तलाक देने के अलग-अलग मामले देखा और सुना होगा. कभी कोई मोबाइल पर फोन करके तो कभी दुबई से बैठकर पत्नी को मैसेज करके तीन तलाक देता है, लेकिन अबतक आपने यह नहीं सुना होगा कि व्हाट्सएप पर ‘निकाह कबूल है’. लेकिन ऐसा हुआ है बिहार के मुजफ्फरपुर में. जी हां… यहां 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र-छात्रा ने WhatsApp चैट पर एक-दूसरे को तीन बार ‘कबूल है’ लिखकर खुद को शादीशुदा मान लिया. इतना ही नहीं, अब दोनों साथ रहने की जिद पर अड़े हुए हैं.

दरअसल, पूरा मामला नगर इलाके का है. जहां रविवार को प्यार में पगलाए नाबालिग छात्र ने थाने में करीब दो घंटे तक जमकर हंगामा किया. वह अपनी प्रेमिका से शादी करने की जिद पर अड़ा रहा. छात्र शहर के पंकज मार्केट का निवासी है, जबकि प्रेमिका बोचहां थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. दोनों 12वीं में पढ़ाई कर रहे हैं.

प्रेमिका से न मिल पाने की वजह से बेचैन हुआ प्रेमी

बिहार में इन दिनों इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चल रही है. दोनों प्रेमी युगल भी 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं. परिजन स्वयं छात्रा को परीक्षा केंद्र तक छोड़ने और ले जा रहे हैं. जिससे दोनों का एक-दूसरे से मिलना दूभर हो गया. प्रेमिका से न मिल पाने की वजह से छात्र बेचैन हो गया और अजीब हरकतें करने लगा. परेशान होकर छात्र की बहन ने नगर थाना पहुंचकर मदद की गुहार लगाई.

ये भी पढ़ें- शादीशुदा मुस्लिम युवक के प्यार में पागल हुई हिंदू महिला, पति और बच्चों को छोड़कर पहुंची बिहार, थाने में घंटों हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

2 सालों से दोनों के बीच चल रहा अफेयर

छात्र ने बताया कि पिछले 2 सालों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है. उसने बताया कि प्रेमिका ने व्हाट्सएप पर तीन बार ‘कबूल है’ लिखकर उसे अपना पति मान लिया है. लेकिन इसकी भनक जब दोनों परिवार को लगी तो दोनों के परिजनों मोबाइल जब्त कर लिए. साथ ही, मिलने-जुलने पर पाबंदी लगा दी.

WhatsApp चैट में प्रेमिका ने 3 बार लिखा ‘कबूल है’

पुलिस ने छात्र को थाने बुलाकर उसके मोबाइल की जांच की, जिसमें लड़की के साथ उसकी कई तस्वीरें और WhatsApp चैट्स बरामद हुईं. चैट में प्रेमिका ने 3 बार ‘कबूल है’ लिखकर उसे पति मान लिया था. इतना ही नहीं, वह खुद को उसकी पत्नी मानते हुए सिंदूर भी लगाने लगी है. दोनों चोरी-छिपे कई बार एक-दूसरे से मिल भी चुके हैं.

मामला सुलझाने में जुटी पुलिस

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस छात्र को समझाने में जुटा रहा, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा. दोनों अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए परिवारवालों की चिंता और भी बढ़ गई है. फिलहाल, पुलिस दोनों परिवारों से बातचीत कर मामले को शांत करने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें- अवैध हथियार खरीदने मुंगेर पहुंचे 11 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पटना के चर्चित रूपेश सिंह हत्याकांड में बरी हुए दो लोग भी शामिल