वीरेंद्र कुमार, नालंदा. बिहार के नालंदा जिला अंतर्गत रहुई थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कार्यशैली पर सवालों के कटघरे में है. आरोप है कि सांप काटने से तड़पते युवक को अस्पताल लाने के बावजूद उसे समय पर इलाज नहीं मिला. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नहीं थे, सिर्फ कागजी प्रक्रिया कर मरीज को रेफर कर दिया गया.
घटना रहुई प्रखंड के रघुनाथपुर गांव की है. जख्मी युवक की पहचान मंगल चौहान के 32 वर्षीय पुत्र मोहन चौहान के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार मोहन खेत में काम कर रहे थे, तभी उन्हें एक जहरीले सांप ने डंस लिया. मौके पर ही उनकी हालत बिगड़ने लगी और वे बेसुध होकर गिर पड़े.
ग्रामीणों से सूचना पाकर परिजन उन्हें तत्काल रहुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. लेकिन आरोप है कि अस्पताल में इलाज की बजाय सिर्फ पर्चा काटा गया और उन्हें बाहर ले जाने की सलाह दी गई. पीड़ित के भतीजे संजय चौहान ने बताया कि हम गुहार लगाते रहे कि डॉक्टर इलाज करें, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. डॉक्टर मौके पर मौजूद ही नहीं थे. अगर कुछ अनहोनी हो जाती, तो इसकी जवाबदेही कौन लेता?
पीड़ित संजय ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य केंद्र का कोई औचित्य नहीं, जहां आपात स्थिति में भी मरीज को इलाज न मिले. उन्होंने जिला प्रशासन से स्वास्थ्य केंद्र की जांच कर लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
स्वास्थ्य केंद्र प्रशासन का पक्ष
वहीं, रहुई CHC प्रभारी डॉ. प्रेम शंभू ने सभी आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में डॉक्टर मौजूद थे. परिजन शराब के नशे में थे और अस्पताल में हंगामा कर रहे थे. मरीज को प्राथमिक जांच के बाद रेफर किया गया. मामले की जांच की जाएगी और यदि किसी स्तर पर गलती पाई जाती है तो कार्रवाई होगी.
जांच और जवाबदेही जरूरी
घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. ज़रूरत इस बात की है कि प्रशासन इस तरह की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ ठोस कदम उठाए, ताकि भविष्य में किसी की जान लापरवाही की भेंट न चढ़े.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: तेजस्वी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने फूंका डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का पुतला
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें