पटना। नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के कथौली (shivling stolen in nalanda)गांव में एक प्राचीन शिव मंदिर में चोरी हो गई। चोरों ने 100 साल (100 year old idols stolen ) पुरानी शिवलिंग और नंदी महाराज की मूर्ति (shivling stolen in rahui) चुरा ली। इस घटना से गांव के ​लोग गुस्से में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। घटना के बाद से रहवासियों में आक्रोश है। मंदिर में रखी मूर्तियां अत्यंत प्राचीन और कीमती थीं। चोरों ने मंदिर के अन्य मूर्तियों को भी क्षतिग्रस्त करने की कोशिश ​की है।

फुटेज खंगाले में जुटी पुलिस


उधर मामले की जानकारी मिलते ही रहूई पुलिस मौके पर पुहंची। थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला जा रहा है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा। थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने कहा कि पुलिस की पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द मूर्तियों को बरामद कर मंदिर में दोबार से स्थापित किया जाएगा।

आस्था पर चोट करने का प्रयास


100 साल पुरानी शिवलिंग और नंदी महाराज की मूर्ति चोरी के बाद मई फरीदा पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार ने निंदनीय घटना बताते हुए कहा कि ये लोगों की आस्था पर चोट करने का प्रयास है। मंदिर के पुजारी ने भी इस चोरी की घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि यह स्थान वर्षों से श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र रहा है।