पटना. बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. NDA में सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है. इसी बीच बिहार सरकार के मंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन का बड़ा बयान आया है.

मंत्री संतोष कुमार ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत शुरू हो गई है. 2-3 दिन में हम इसे लॉक कर देंगे. हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा सीटें हमारे कार्यकर्ताओं को मिलें जिससे हमारी पार्टी भी एक मान्यता प्राप्त पार्टी बने. हम समझते हैं कि हमें सम्मानजनक सीटें मिलेंगी.

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) बिहार में एनडीए गठबंधन की एक सहयोगी पार्टी है और पहले भी गठबंधन में रहकर चुनाव लड़ चुकी है. पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी के नेतृत्व में यह दल राज्य के दलित एवं वंचित वर्गों के बीच मजबूत जनाधार रखता है.

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: ‘6 और 11 NDA नौ दो ग्यारह’, चुनावी बिगुल बजते ही एक्टिव हुए लालू यादव, कर दिया ये बड़ा दावा