पटना. बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण पर सियासी बवाल मचा हुआ है. विधानसभा सत्र के चौथे दिन जहां एक तरफ विपक्षी दल के नेताओं ने विधान मंडल के मेन गेट पर प्रदर्शन किया, वहीं अब NSUI छात्र मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ पटना में प्रदर्शन कर रहे हैं.

पुलिस ने SIR के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और उन्हें हिरासत में लिया. बताया जा रहा है कि एनएसयूआई के प्रदर्शनकारी छात्र जबरदस्ती आगे बढ़ते हुए विधानसभा तक जाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं है.

बता दें कि मानसून सत्र के बीच विधानसभा के आस-पास वाले क्षेत्र में धारा 144 लगी हुई है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त है. कोई भी एग्जाम होता है तो पेपर लीक हो जाता है. नौकरी का वादा किया जाता है, लेकिन नौकरी दी नहीं जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Amit Shah Janaki Temple : शाह की सीतामढ़ी यात्रा, जानकी मंदिर से मिथिला में भाजपा का मिशन 2025