पटना. बिहार की राजनीति में महागठबंधन के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर जारी खींचतान के बीच निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने गठबंधन में चल रही अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस गठबंधन धर्म का पालन कर रही है और किसी भी तरह से गठबंधन तोड़ने की मंशा में नहीं है.
पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस अभी तक ‘फ्रेंडली फाइट’ की स्थिति में नहीं है. कांग्रेस कभी गठबंधन धर्म नहीं तोड़ती, वह हमेशा निभाने का काम करती है। कल के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. मुझे लगता है कि हमारे गठबंधन को तोड़ने के पीछे कोई बड़ी ताकत काम कर रही है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या बिना कांग्रेस के सरकार बना ली जाएगी? क्या बिना कांग्रेस के कोई मुख्यमंत्री बन जाएगा?
JMM को गठबंधन में न रखने पर जताई नाराजगी
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) द्वारा बिहार विधानसभा उपचुनाव में 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा पर भी पप्पू यादव ने नाराजगी जताई. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि JMM के साथ 3 से 4 सीटों पर गठबंधन होना चाहिए था.
उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव से अपील करते हुए कहा कि लालू यादव से कहूंगा कि यह गलत परंपरा है. इस आदत को छोड़िए. दूसरे लोगों से कुछ सीखिए और JMM को गठबंधन में शामिल रखिए.
पप्पू यादव ने आगे कहा कि हमारे नेता गठबंधन धर्म को मजबूत करना चाहते हैं, लेकिन अगर किसी नेता के विचार या नीतियों पर हमला किया गया तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
गठबंधन में मंथन जारी
गौरतलब है कि बिहार में आगामी उपचुनाव और 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीटों के तालमेल को लेकर रस्साकशी चल रही है. JMM द्वारा एकतरफा उम्मीदवारों की घोषणा से खींचतान और तेज हो गई है. इस बीच पप्पू यादव का बयान गठबंधन के भीतर उठ रहे असंतोष की ओर इशारा करता है.
इसे भी पढ़ें : रामनगरी में आज बनेगा विश्व रिकॉर्ड, 56 घाटों पर एक साथ जगमगाएंगे 26 लाख दीप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें