Bihar Crime News: बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बख्तियारपुर में पुलिस ने मंगलवार को दिव्यांग युवक धीरज कुमार की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने धीरज की पत्नी शालू कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने शालू से सख्ती से पूछताछ की तो उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. शालू ने अपने चचेरे देवर के साथ मिलकर शूटर से पति की हत्या कराने की बात कबूल की. शालू ने बताया कि वह अपने पति को रास्ते से हटाकर चचेरे देवर से शादी करना चाहती थी.

Bihar News: प्रेमिका ने प्रेमी संग मिलकर रची खौफनाक साजिश, फिर….

शालू ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच पिछले दो सालो से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. हाल ही में धीरज ने 9 लाख रुपए में जमीन बेची थी, और उस पैसे पर दोनों की नजर थी. इसी लालच में उन्होंने हत्या की साजिश रची.

Bihar News: शिक्षक की संदिग्ध स्थिति में मौत, परिजनों ने जताया हत्या की आशंका

पुलिस के मुताबिक, धीरज की हत्या कर शव को धोबा नदी में फेंक दिया गया था. उसका शव सोमवार को नदी किनारे से बरामद हुआ. घटनास्थल से खून के दाग भी मिले हैं. एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह ने बताया कि मृतक धीरज, बख्तियारपुर के रबाईच गांव निवासी स्व. धर्मनाथ सिंह उर्फ बंठू सिंह का बेटा था.

इसे भी पढ़ें: Bihar Band News : पटना में दिखा असर, मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ सड़क पर उतरे पप्पू यादव और विपक्षी दल