पटना. बिहार की राजधानी पटना के लिए एक ऐतिहासिक दिन आने वाला है। लंबे इंतज़ार के बाद पटना मेट्रो परियोजना को आखिरकार पंख लगने जा रहे हैं। खबर है कि सोमवार यानी 6 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना मेट्रो का औपचारिक शुभारंभ कर सकते हैं। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे और जनता को संबोधित कर सकते हैं।
आईएसबीटी से मलाही पकड़ी तक पहली मेट्रो सेवा शुरू
शुरुआत में पटना मेट्रो का परिचालन राजधानी के दो प्रमुख स्टेशनों — आईएसबीटी (इंटर स्टेट बस टर्मिनल) से लेकर मलाही पकड़ी के बीच किया जाएगा। यह पटना मेट्रो की कॉरिडोर-2 का हिस्सा है, जिसकी कुल लंबाई लगभग 14.05 किमी है। इस सेक्शन में परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे किए जा चुके हैं और सुरक्षा मानकों को भी मंजूरी मिल चुकी है।
पटना मेट्रो: बिहार के विकास की नई रफ्तार
पटना मेट्रो को राजधानी की जाम और भीड़ की समस्या को दूर करने के लिए बेहद जरूरी माना जा रहा है। इसके शुरू होते ही जनता को तेज, सुरक्षित और सस्ती यात्रा का विकल्प मिलेगा। साथ ही, इससे प्रदूषण कम करने में भी मदद मिलेगी। इस मेट्रो परियोजना को डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) के सहयोग से विकसित किया जा रहा है। पूरी परियोजना को दो चरणों में पूरा किया जाना है।
लंबा इंतजार, अब सपना होगा साकार
पटना मेट्रो की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में रखी थी, लेकिन कोरोना महामारी और अन्य तकनीकी कारणों से काम में देरी होती रही। अब जाकर इसका पहला फेज़ जनता के लिए खोलने की तैयारी हो चुकी है।
क्या बदलेगा पटना मेट्रो से?
- यात्रा का समय घटेगा
- ट्रैफिक में कमी आएगी
- पर्यावरण को फायदा होगा
- रोज़ाना लाखों यात्रियों को सुविधा मिलेगी
- पटना के विकास को नई दिशा मिलेगी