पटना. जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर आज बुधवार (23 जुलाई) को अपनी 3 प्रमुख मांगों को लेकर शेखपुरा हाउस से विधानसभा का घेराव करने के लिए निकले. इस दौरान पुलिस ने बैरिकेडिंग करते हुए उन्हें सरकार पटेल गोलंबर के पास ही रोक दिया. प्रशांत किशोर और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बैरिकेडिंग तोड़ कर आगे बढ़ाने की कोशिश की गई. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए प्रशांत किशोर और पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठियां चलाई, जिसमें कई समर्थकों के सिर फट गया. वहीं, मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इसी बीच प्रशांत किशोर का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें नाराज प्रशांत किशोर पुलिस से सीधे भिड़ गए. उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा- “लाठी मरोगे…जनता पर लाठी चलाओगे…मारो मुझे मारो…दम है तो मारो लाठी”

इधर, प्रशांत किशोर ने बताया कि मुख्य सचिव के जनसुराज के 5 सीनियर नेताओं की बात हुई है. जो हम लोगों की डिमांड थी कि 7 दिन के अंदर मुख्यमंत्री के संज्ञान में बात लाई जाए और उस वो एक साकारत्मक जवाब दें. मुख्य सचिव ने सरकार की ओर से हमारे डेलीगेशन को अस्वस्त किया है 7 दिन के अंदर इन मांगों पर क्या सरकार का जवाब है दिया जाएगा.

प्रशांत किशोर ने कहा कि हम 7 दिन तक उनके जवाब का इंतजार करेंगे. 7 दिन के बाद अगर वो बात नहीं मानी जाती है तो अगला कदम मुख्यमंत्री को घेर देंगे उनको छोड़ेंगे नहीं. उन्हीं के घर में उनको घेर देंगे.

जनुसराज की ये हैं 3 प्रमुख मांगे

  • रोजगार के लिए 2 लाख रुपए की सहायता
  • दलित भूमिहीन परिवार के लिए 3 डिसमिल जमीन
  • भूमि सर्वेक्षण में भ्रष्टाचार पर रोक

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नीतीश ने तेजस्वी को बुलाया बच्चा, विधानसभा में CM और नेता प्रतिपक्ष हुए आमने-सामने, जानें किसने क्या कहा?