पटना. बिहार में विधानसभा चुनाव है. चुनावी रैलियां शुरु हो गईं हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दो दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंच रहे हैं. पीएम यहां 29 और 30 मई को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इधर, प्रधानमंत्री के दौरे से पहले लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी का बड़ा बयान आया है.
पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर शांभवी चौधरी ने कहा कि पीएम जब भी बिहार आते हैं तो बिहार के विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाते हैं. उन्हें देश के साथ-साथ बिहार के विकास भी चिंता रहती है. यही कारण है कि कल वो कई हजार करोड़ की योजना का उद्घाटन भी करेंगे और कार्यारंभ भी होगा.
ये भी पढ़ें- दौरे से पहले पीएम मोदी पर PK का बड़ा हमला, बोले- बिहार को मजदूरों की फैक्ट्री बना दिया गया है
वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि वह अपने पिताजी के राज का चर्चा नहीं करते हैं. उसकी चर्चा साफ नहीं करते हैं. सिर्फ और सिर्फ उन्हें मोदी जी और नीतीश जी के बारे में बोलना होता है. पहले उसकी भी चर्चा कर लें, पहले क्या होता था, अब क्या है. अब बिहार कितना आगे बढ़ा है. लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है, सभी जगह से जाने आने का साधन लोगों को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- ‘तेजस्वी ज्यादा बुद्धिमान, तेज प्रताप कम बुद्धिमान…’, लालू यादव के साले का बड़ा बयान, कहा- Tej Pratap जल्द बिहार की जनता के सामने आए
वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि चिराग पासवान क्या बिहार के विधानसभा चुनाव लड़ेंगे तो शांभवी ने कहा कि पार्टी का अगर निर्णय होगा तो निश्चित तौर पर हमारे नेता बिहार से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. फिलहाल इसकी जानकारी हमें नहीं है. वहीं उन्होंने अपने दिवंगत ससुर आचार्य किशोर कुणाल को पद्मश्री मिलने पर खुशी जाहिर की और कहा कि उन्होंने जो जन सेवा अपनी जिंदगी में रहकर किया है, निश्चित तौर पर हम लोग भी सोचते हैं कि उनके आदर्श पर चले लोगों की सेवा करें.
ये भी पढ़ें- तेज प्रताप का कारनामा देख अपनी खामोशी भूल गए बिहारी बाबू, शत्रुध्न सिन्हा ने कहा- लालू परिवार के साथ मेरा….
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें