कुंदन कुमार, पटना. बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत आज राजधानी पटना पहुंची. जहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 2025 का यह साल आजादी के सात दशक बीत गए लेकिन हत्याओं का दौर लगातार जारी है.

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कारोबारी लगातार निशाने बनाए जा रहे है. अगर धंधा करने वाले कारोबार करने वालों चुन-चुनकर मारा जाएगा और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेगी तो कहा जायेंगे कारोबारी? श्रीनेत ने गोपाल खेमका से लेकर रामानंद यादव समेत कई हत्याकांडों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि एनसीबी के आंकड़े चौंकाने वाले हैं.

श्रीनेत ने कहा कि यूपी के बाद बिहार में सबसे ज्यादा हत्या की वारदात हुई. दलित उत्पीड़न के मामले में बिहार दूसरे नंबर पर है. केवल दो-चार शूटर को पकड़कर नीतीश सरकार अपनी पीठ थपथपाने में लगी है. लेकिन हत्या करने वाला मास्टर माइंड सरकार और प्रशासन की गिरफ़्त से बाहर है.

सबसे ज्यादा सुरक्षित दामाद जी का कुत्ता

वहीं सुप्रिया श्रीनेत ने बिहार पुलिस पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बिहार में सबसे ज्यादा सुरक्षित दामाद जी का एक कुत्ता है. दामाद जी का कुत्ता खो गया, तो उसे ढूंढने के लिए पूरा पुलिस प्रशासन लगा दिया गया और दो दिन में खोज भी निकाला. काश! बिहार सरकार और प्रशासन ऐसी ही प्रतिबद्धता यहां के बच्चों, कारोबारियों और महिलाओं की सुरक्षा में भी दिखाते.

Bihar Electricity Free : बिहार के लोगों को मिल सकती है 100 यूनिट मुफ्त बिजली, नीतीश सरकार का चुनावी तोहफा तैयार