Bihar News: बिहार में एक तरफ हर्ष फायरिंग के रोक को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन कार्रवाई के बाद भी हर्ष फायरिंग का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर किसी मांगलिक कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ है.
पूरी घटना पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के बिक्रम थाना क्षेत्र का है. जहां थाना क्षेत्र के किसी गांव में गृह प्रवेश के दौरान कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान किसी व्यक्ति के द्वारा राइफल के जरिए फायरिंग की गई. इधर पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट कॉम नहीं करता है.
यह भी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है कि वीडियो आखिरकार किस गांव का है और कब का है और किस दिन का है. फिलहाल इसकी भी जांच की पुलिस कर रही है. फायरिंग जिस हथियार से किया जा रहा है वह लाइसेंसी है या अवैध यह भी अब पुलिस को चुनौती का विषय है.
ये भी पढ़ें- JP सेतु पर बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड का हाईवोल्टेज ड्रामा: दूसरे के साथ घूमता देख प्रेमी ने पिस्टल दिखाकर धमकाया, Ex GF बोली- ‘तुम्हारा औकात है मेरे साथ रहने का’
पालीगंज अनुमंडल के डीएसपी 2 उमेश्वर चौधरी ने कहा कि एक फायरिंग का वीडियो मिला है. फिलहाल वीडियो की जांच की जा रही है. साथ ही वीडियो को लेकर संबंधित थानाध्यक्ष को भी निर्देश दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी इसकी जांच की जा रही है. आखिरकार किस गांव का वीडियो है और कब का है साथ ही किस जगह का है.
ये भी पढ़ें- बिहार में शिक्षक का महिला के साथ अश्लील वीडियो वायरल, लोगों ने आरोपी की जमकर की धुनाई, अब खतरे में पड़ी नौकरी
फायरिंग करने वाला युवक की भी पहचान पुलिस कर रही है. हालांकि अभी तक स्थानीय थाना में किसी भी व्यक्ति के द्वारा इस तरह का मामला पुलिस को बताया नहीं गया है. वीडियो की जांच और पुष्टि के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हर्ष फायरिंग को लेकर पटना पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्त है और कार्रवाई भी कर रही है.
ये भी पढ़ें- तेज प्रताप का कारनामा देख अपनी खामोशी भूल गए बिहारी बाबू, शत्रुध्न सिन्हा ने कहा- लालू परिवार के साथ मेरा….
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें