सोहराब आलम/ मोतिहारी पूर्वी चम्पारण। बिहार में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार लगातार सड़कों को बेहतर करने के लिए करोड़ और अरबो की राशि खर्च कर रही है लेकिन, पूर्वी चंपारण जिले के ढाका विधानसभा का एक ऐसा गांव है। जहां आजादी के बाद भी अभी तक बेहतर सड़क को लेकर भंडार गाव के लोग परेशान है।
प्रशासन और जनप्रतिनिधि के खिलाफ मोर्चा
नाराज लोगों ने सड़क पर ही धान की रोपनी शुरू कर दी है। भंडार गांव के स्थनीय युवक अब सड़क निर्माण नही होने को लेकर काफी नाराज हो गए है। लोगों की नाराजगी इतनी हो गई है कि जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है। अनोखा प्रदर्शन करते हुए नाराज लोग सड़क पर ही पानी डालकर धान की रुपाई शुरू कर दी।
सड़क बनाने का अल्टीमेटम
युवाओं ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए धान की रोपनी करते हुए सरकार को सड़क बनाने का अल्टीमेटम भी दे दिया।लगातार स्थानीय लोगों में सड़क निर्माण को लेकर काफी रोष है। सड़क निर्माण का डिमांड लोग कर रहे हैं कि चुनाव चुनाव से पहले सड़क का निर्माण हो जाए लेकिन अभी तक सड़क के निर्माण नहीं होने से नराजगी करते हुए लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें