कुंदन कुमार/पटना: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने फिर से एक बार लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है और कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर जो बयान उन्होंने दिया है, उससे स्पष्ट है कि लालू प्रसाद यादव मानसिक रूप से बीमार है. उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर भी बड़ी बातें कहीं और साफ-साफ कहा कि इंडिया गठबंधन को लेकर जो बात घटक दल के बीच में चल रहा है, उसे सब कुछ स्पष्ट हो रहा है कि कहीं भी गठबंधन में एकजुटता नहीं है. 

विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

साथी उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को लेकर जो बात घटक दल के लोग कह रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए की ममता बनर्जी सिर्फ एक प्रदेश में ही अपनी पार्टी चलती है और सिर्फ एक प्रदेश की ही नेत्री है. साथी उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष के लोग बिहार सहित पूरे देश में जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं. जनता उन्हें वैसी राजनीति करने को लेकर जवाब देने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: दूसरी शादी करने जा रहा था पति, मौके पर पहुंच गई पहली पत्नी, फिर…