Operation Sindoor : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पूरे देश में हर्ष का माहौल है. सभी राजनैतिक पार्टियां दलगत राजनीति से ऊपर उठकर भारतीय सेना की कार्रवाई की तारीफ कर रही हैं. इसी बीच बिहार की राजधानी पटना में पोस्टर वार शुरू हो गया है.
दरअसल, आज गुरवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कार्यालय से लेकर कई जगहों पर अलग-अलग पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर के जरिए पाकिस्तान को आंख दिखाई गई है, जबकि सेना के शौर्य की तारीफ की गई है. इतना ही नहीं, इन पोस्टरों के माध्यम से सिंदूर की ताकत बताई गई है. अलग-अलग नेताओं की ओर से दो पोस्टर लगाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar News : ABVP ने ऑपरेशन सिंदूर का मनाया जश्न, शहबाज शरीफ ने कहा -‘खून की हर बूंद का बदला लेंगे’
बहनों की कलाई और उनके सिंदूर की सेना ने रक्षा की
राजद कार्यालय के पास लगे एक पोस्टर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर लगी है. पोस्टर में सेना के जवानों, एयर स्ट्राइक की तस्वीर है. लिखा गया है, “जय हिंद. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना को लख-लख बधाइयां. भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई और उनके सिंदूर की रक्षा की है.”
एक चुटकी सिंदूर की कीमत की तुम क्या जानो पाकी
वहीं तेजस्वी यादव की की तस्वीर के साथ एक और पोस्टर लगाया गया है. जिसमें सेना को जंग लड़ते हुए दिखाया गया है. लिखा है- “एक चुटकी सिंदूर की कीमत की तुम क्या जानो पाकी… नौ आतंकी अड्डों को उड़ा सकती है. एक चुटकी सिंदूर तुम्हारे घर में घुसकर तुम्हें तबाह कर सकती है. एक चुटकी सिंदूर PoK छीन सकता है. हिंद सेना जिंदाबाद जय हिंद की सेना.”

इसे भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर गिरिराज सिंह और मृत्युंजय तिवारी का बड़ा बयान, पाकिस्तान ने बदला लेने की दी है गीदड़ भरी धमकी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें