सरोज कुमार गुप्ता सीतामढ़ी : जन सुराज पार्टी के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा और तीखा हमला बोला है। सीतामढ़ी जिले में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि डोमिसाइल नीति को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए और आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने केवल राजनीतिक स्वार्थ के लिए बिहार के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया।
प्रशांत किशोर ने कहा कि 2023 में नीतीश कुमार ने डोमिसाइल नीति बदली क्योंकि 2024 में लोकसभा चुनाव था। प्रधानमंत्री बनने की लालसा में उन्होंने बिहार के नौजवानों की नौकरी छीनकर बाहर के राज्यों के युवाओं को दे दी। अब जब विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है तो फिर से नीति बदलने की बात कर रहे हैं। ये जनता को धोखा देने की कोशिश है।
नीति में अस्पष्टता पर सवाल
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि डोमिसाइल नियम के तहत कितने प्रतिशत नौकरियां बिहार के युवाओं के लिए आरक्षित होंगी। सिर्फ कह देने से बात नहीं बनती। युवाओं को ठोस गारंटी चाहिए। हमारी मांग है कि बिहार की सभी नौकरियों में 100 प्रतिशत आरक्षण सिर्फ बिहार के युवाओं को मिलना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: मजदूर के खाते में अचानक आए 1,000,000,000,000 रूपए, 5 साल पहले मुंबई में खुलवाया था बैंक खाता
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें