गया. बिहार में चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनावी प्रचार थम गया है. इसी बीच जन सुराज मुखिया प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने आज रविवार को एनडीए की मोदी सरकार और नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रशांत किशोर ने कहा कि आज बिहार देश का सबसे गरीब, पिछड़ा, सबसे ज्यादा अशिक्षित, बेरोजगारी और भूखमरी वाला राज्य है, जिसकी जिम्मेदार एनडीए सरकार है. क्योंकि केंद्र और राज्य दोनों जगह इन्हीं की सरकार है.

दरअसल, प्रशांत किशोर आज जन सुराज के उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार करने गया पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा, “नीतीश कुमार, भाजपा की यहां सरकार है और केंद्र में भाजपा-नीतीश कुमार की सरकार है आज बिहार देश का सबसे गरीब, पिछड़ा, सबसे ज्यादा अशिक्षित, बेराजगारी और भूखमरी वाला राज्य है. नीतीश कुमार आंकड़े जारी कर दें, अगर हम जो कह रहे हैं वो गलत है. उन्होंने कहा कि नीति आयोग के जरिए जारी किया गया आंकड़े आप देख सकते हैं.”

जन सुराज प्रमुख ने आंकड़ो को लेकर कहा, ”ये प्रशांत किशोर नहीं कह रहा हूं, ये भारत सरकार कह रही है, बिहार सरकार के आंकड़े कह रहे हैं. ये 18-19 साल के नीतीश कुमार के राज्य के बाद और 35 साल लालू यादव के राज्य के बाद आंकड़ा है. ये स्थिति बदलनी चाहिए और जनता भी यही चाहती है. नीतीश कुमार के कहने से क्या होता है.”

13 नवंबर को 4 सीटों पर होगा उपचुनाव

गौरतलब है कि बिहार में तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा. 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. इन सीटों पर प्रशांत किशोर ने भी अपनी पार्टी से भी उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. इस उपचुनाव में प्रशांत किशोर धुंआधार प्रचार भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-  कहीं देखा है ऐसा जन्मदिन? RJD नेता ने पेड़ पर केक काटकर सेलिब्रेट किया तेजस्वी यादव का बर्थ-डे, देखें VIDEO

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H