पूर्णिया। जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने चुनाव आयोग (ECI) द्वारा 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR – Special Intensive Revision) के दूसरे चरण की घोषणा पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

पूर्णिया में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि SIR बिहार में हुआ था लेकिन उससे क्या हुआ? क्या किसी का नाम कटा? कुछ लोगों को परेशानी हुई लेकिन भाजपा वाले कितना भी जोर लगा लें… जब जनता आपके खिलाफ हो जाएगी तो SIR कीजिए या FIR कीजिए, कुछ नहीं होने वाला है।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक कवायदों और चुनावी तैयारियों के नाम पर सत्ताधारी दल जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रहा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जनता अब बदलाव चाहती है और जनसुराज यात्रा इसी सोच का प्रतीक है।

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जनता की नाराजगी और उनके मुद्दों से बड़ा कोई सर्वे या पुनरीक्षण नहीं होता। जब जनता मन बना लेती है, तो कोई ताकत उसे बदल नहीं सकती।

बता दें कि चुनाव आयोग ने हाल ही में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) की घोषणा की है, जिसके तहत 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची अपडेट करने की प्रक्रिया चलाई जा रही है।

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव में इस बार कुल 63 महिलाएं उम्मीदवार, सोना – चांदी और हथियारों से लेकर फॉर्च्यूनर तक की है शौकीन, जानें सबसे अमीर महिला प्रत्याशी कौन?