Pappu Yadav News: संसद का मानसून सत्र आज से शुरु हो गया है. 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा. इस मानसून सेशन में विपक्ष ने बिहार की वोटर वेरिफिकेशन, पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 से ज्यादा बार भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने के दावे को लेकर जमकर घेरने की कोशिश की. इधर, संसद के मॉनसून सत्र के लिए पूर्णिया सांसद और राजद के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा भी दिल्ली पहुंचे.
बिहार केवल झांकी है, असम और बंगाल बाकी है: पप्पू यादव
पप्पू यादव ने सदन के बाहर पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा- पहलगाम, पुलवामा जैसे मुद्दों पर और ट्रंप के समझौते वाले बयान पर प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए. SIR देश का मुद्दा है. बिहार केवल झांकी है, असम और बंगाल बाकी है.
आप क्यों वॉकआउट कर रहे हैं?
पप्पू यादव ने आगे कहा कि हमें आश्चर्य हो रहा है कि विपक्ष ने बिहार में वॉकआउट किया है. आप क्यों वॉकआउट कर रहे हैं? सीना तान कर खड़े रहिए. सदन को चलने मत दीजिए. आप 2 मिनट में वॉकआउट कर रहे हैं. SIR के मुद्दे पर वॉकआउट नहीं करना चाहिए.
SIR की पोल खुल चुकी है: मनोज झा
वहीं RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि इस पूरे सत्र में बहुत सारे मुद्दे हैं. एक तरफ सरकार की हठधर्मिता है दूसरी ओर विपक्ष की प्रतिबद्धता है कि हम संसद में जनसरोकार के मुद्दों को रखेंगे. SIR की पोल खुल चुकी है. SIR के नाम पर लोग बेदखल किए जा रहे हैं.
कान, आंख, नाक सत्ता प्रतिष्ठान के पास गिरवी है: मनोज झा
झा ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के सुझाव के बावजूद चुनाव आयोग के कान पर जू तक नहीं रेंग रही है. संभवतः कान, आंख, नाक किसी सत्ता प्रतिष्ठान के पास गिरवी है. आज हमने इस संदर्भ में अपनी बात रखने की कोशिश की. लोकतंत्र में मतदाता अगर बेदखल होता है तो इसका कोई मतलब नहीं है.
ये भी पढ़े- Bihar Assembly Monsoon Session: वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने पेश की अनुपूरक व्यय विवरणी, विपक्ष के हंगामे के बाद सदन कल तक के लिए स्थगित
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें