कुंदन कुमार/पटना। बिहार की सियासत में एक तस्वीर ने नया बवंडर खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में एक बाइक पर नंबर प्लेट की जगह रिवॉल्वर की तस्वीर लगी हुई है और उसके नीचे बड़े अक्षरों में RJD लिखा गया है। भाजपा ने इस तस्वीर को लेकर राजद पर तीखा हमला बोला है।
भाजपा के मीडिया प्रमुख दानिश इकबाल ने इस तस्वीर को बिहार के पुराने जंगलराज की मानसिकता का जीता-जागता उदाहरण बताया है। दानिश इकबाल ने कहा यह तस्वीर सिर्फ एक बाइक या एक व्यक्ति की नहीं है, बल्कि उस मानसिकता का आईना है जिसने कभी बिहार को भय, अराजकता और जंगलराज की गहराइयों में धकेल दिया था। इकबाल ने कहा कि जब किसी पार्टी के समर्थक या कार्यकर्ता बाइक पर नंबर प्लेट की जगह बंदूक की तस्वीर लगाते हैं तो यह केवल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं, बल्कि कानून और प्रशासन को खुली चुनौती है।
बिहार के शासन में गुंडों का बोलबाला था
भाजपा प्रवक्ता का कहना है कि RJD के नाम के साथ रिवॉल्वर की छवि उस दौर की याद दिलाती है जब बिहार में शासन की जगह गुंडागर्दी का बोलबाला था। उन्होंने कहा यह प्रतीक है उस सोच का जहां लोकतंत्र नहीं दबंगई का तंत्र चलता है।
जनता को करना होगा सजग
दानिश इकबाल ने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि अब समय है जागरूक होने का। उन्होंने कहा जहां कानून की जगह बंदूक की तस्वीर और पार्टी का नाम नंबर प्लेट बन जाए, वहां लोकतंत्र की नहीं डर की राजनीति चलती है। उन्होंने जोड़ा कि बिहार की जनता ने उस दौर को झेला है जब प्रशासन बेबस था और अपराधी खुलेआम सड़कों पर शासन करते थे। भाजपा नेता ने दावा किया कि जनता अब कानून, विकास और स्थिरता चाहती है न कि रिवॉल्वर वाली राजनीति। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार ने कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में बड़ी प्रगति की है और जनता अब फिर से जंगलराज में लौटने के मूड में नहीं है।
अब बिहार बदल चुका है भाजपा
दानिश इकबाल ने कहा बिहार की जनता अब समझ चुकी है कि डर और अराजकता से कोई विकास नहीं हो सकता। जिस पार्टी की पहचान ही भय और हिंसा से जुड़ी हो, वह राज्य के भविष्य की पार्टी नहीं बन सकती।
उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प है कि बिहार को फिर कभी जंगलराज के पंजे में नहीं फंसने दिया जाएगा। अंत में उन्होंने कहा जनता अब विकास चाहती है, कानून चाहती है, स्थिरता चाहती है न कि रिवॉल्वर वाली राजनीति।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें