कुंदन कुमार, पटना. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा जनता की राय से घोषणा पत्र तैयार करने की घोषणा पर सियासत गर्मा गई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भाजपा के इस कदम को हास्यास्पद और चुनावी ढोंग करार दिया है।
राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने आज एक तीखा बयान जारी करते हुए भाजपा पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में आज भ्रष्टाचार चरम पर है, नौजवानों पर अत्याचार हो रहा है, महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है और आम जनता को सरकार ने उनके हाल पर छोड़ दिया है। 20 साल की खटारा सरकार की विफलताएं आज हर गली-मोहल्ले में दिख रही हैं।
“घोषणा पत्र नहीं, जवाब दो!”
एजाज अहमद ने कहा कि अगर वास्तव में भाजपा को जनता की फिक्र होती तो आज हालात इतने बदतर नहीं होते। जब जनता खुद सड़कों पर है, महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है, तब भाजपा जनता से पूछने का नाटक कर रही है। यह जनता के साथ एक और मज़ाक है।
तेजस्वी पर जनता का विश्वास – RJD
राजद प्रवक्ता ने आगे कहा कि बिहार की जनता ने अब अपना मन बना लिया है और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विश्वास जताया है। भाजपा इस सच्चाई से घबरा गई है, इसलिए अब ‘जनता से घोषणापत्र’ जैसे दिखावटी हथकंडे अपना रही है। लेकिन जनता अब इनके झाँसे में आने वाली नहीं है।