पटना. आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में हलचल तेज हो गई है। पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में पटना में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें पार्टी नेताओं ने आगामी रणनीति, गठबंधन और सीटों के बंटवारे को लेकर विचार-विमर्श किया।
बैठक के बाद RJD नेता बीमा भारती ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया जाएगा कि अपने-अपने बूथ पर मजबूती से काम करना है और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। हम राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता हैं, अगर पार्टी का निर्देश होगा तो चुनाव लड़ेंगे।”
उनके इस बयान से साफ है कि पार्टी बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने पर पूरा जोर दे रही है। बीमा भारती का यह भी संकेत था कि पार्टी के सभी नेता नेतृत्व के फैसलों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
वहीं, RJD नेता शक्ति सिंह यादव ने इस बैठक को “संसदीय दल की बहुत महत्वपूर्ण बैठक” बताया और कहा कि “राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए सभी सदस्यों ने यह निष्ठा जाहिर की है कि गठबंधन करने का, सीटों के बंटवारे के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को पूरी तरह से अधिकृत किया गया है।”
उन्होंने तेजस्वी यादव की लोकप्रियता और नेतृत्व क्षमता को लेकर भरोसा जताते हुए कहा, “हर व्यक्ति जानता है कि तेजस्वी यादव जो कहते हैं, वो करते हैं.”
बैठक में यह भी तय किया गया कि महागठबंधन के अंतर्गत RJD किस तरह से गठबंधन की अगुवाई करेगी और किन-किन दलों से तालमेल किया जाएगा, इसका निर्णय लालू प्रसाद यादव स्वयं करेंगे।