भारत-पाकिस्तान के बीच चल सीजफायर हो गया है. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने 10 मई की शाम 5 बजे भारत-पाकिस्तान ने सीजफायर (संघर्ष विराम) की घोषणा की थी. जिसके बाद बीते रविवार को भारत की तीनों सेनाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी तमाम जानकारियां दी. इसी बीच RJD सांसद मनोज झा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि एक बात साफ है, जो भी आधिकारिक ब्रीफिंग हुई है, चाहे सेना की तरफ से हो या विदेश मंत्रालय की तरफ से, वह सुकून देने वाली है.
दुनिया को एक संदेश जाना चाहिए…
मनोज झा ने यह भी कहा कि हमारी एकमात्र चिंता ये है कि राजनीतिक और कूटनीतिक स्तर पर जो भी कमियां रही हैं, उन्हें दूर किया जाना चाहिए. ये इसलिए भी जरूरी है क्योंकि जिस पड़ोसी से आप निपट रहे हैं, उसका इतिहास बहुत पुराना है. हमने पहलगाम में अपने नागरिकों को खोया है, इसलिए इसमें ये विराम तात्कालिक है, हमारी प्रतिबद्धता में कोई विराम नहीं है. ये संदेश देने के लिए देश की सबसे बड़ी पंचायत में सबको आना चाहिए, बात करनी चाहिए और दुनिया को एक संदेश जाना चाहिए.”
सिर्फ इसलिए कि आपको ‘चौधराहट’ पसंद है
RJD सांसद मनोज झा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्ता को लेकर कहा, ”एक विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए और अमेरिकी राष्ट्रपति को संदेश दिया जाना चाहिए. आपको कश्मीर मुद्दे को उठाने के लिए किसने कहा? हमारे अपने समझौते हैं. यह हमारी ऐतिहासिक विरासत है, सिर्फ इसलिए कि आपको ‘चौधराहट’ पसंद है, आप स्वयंभू हो जाते हैं. एक विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए और पूरी दुनिया को संदेश दिया जाना चाहिए.”
आतंकियों ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया: दिलीप जायसवाल
वहीं बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “पूरे देश को भारतीय सेना पर गर्व है. भारतीय सेना ने जिस पराक्रम का परिचय दिया और जिस तरह से सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद किया और आतंकवादियों को मार गिराया, उसपर पूरे देश के लोगों को उनपर गर्व है.”
10 मई को हुआ सीजफायर
गौरतलब है कि भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए 7 मई को पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की थी. पाकिस्तान ने भी बॉर्डर इलाकों में जवाबी हमला किया. सिविल एविएशन मंत्रालय ने 10 मई को 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स बंद करने का निर्देश जारी किया था. भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई तक संघर्ष चला. 10 मई की शाम 5 बजे दोनों देशों ने सीजफायर (संघर्ष विराम) की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रेमी ने इंस्टाग्राम पर प्यार के बाद की प्रेमिका से शादी, अब दूसरी से कर रहा…
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें