All Party Delegation: आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दौरा करने जा रही है. जिसको लेकर RJD सांसद मनोज झा का बड़ा आया है.
मनोज झा ने कहा, “मैं हमेशा से यह मानता हूं कि यह देश का मिशन (ऑपरेशन सिंदूर) था लेकिन हमने इस मिशन में केंद्र सरकार की उदारता का अभाव देखा है, लेकिन अब सभी चीजों को विराम देते हुए अगर संभव हो तो सरकार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाकर इसे सेटल करना चाहिए.
32 देशों का दौरा करेगा प्रतिनिधिमंडल
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारतीय सशस्त्र सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से ले लिया है. अब ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, इस मिशन का लक्ष्य और आतंकवाद से निपटने के भारत के संकल्प को दुनिया के देशों को बताने के लिए सांसदों का प्रतिनिधिमंडल 32 देशों का दौरा करने वाला है.
7 प्रतिनिधिमंडल, 59 नेता और 32 देश….
केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि वह आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ के भारत के संदेश को पहुंचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों समेत प्रमुख साझेदार देशों में 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजेगी. जिसमें भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, जद (यू) सांसद संजय झा, द्रमुक की कनिमोई, राकांपा (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना के श्रीकांत शिंदे एक-एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. 59 राजनीतिक नेताओं में से 31 सत्तारूढ़ एनडीए का हिस्सा हैं, जबकि बाकी के 20 ने गैर-एनडीए दलों से हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: जन सुराज का एक करोड़ हस्ताक्षर अभियान जारी, सरकार की नीतियों के खिलाफ तेज हुई आवाज
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें