RJD MP Sudhakar Singh: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद हुए सीजफायर को लेकर अभी भी सियासत जारी है. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते, अटारी-वाघा बॉर्डर पर 12 दिनों के निलंबन के बाद 20 मई से बीटिंग रिट्रीट समारोह फिर से शुरू हो गया है. वहीं सीजफायर को लेकर विपक्ष संसद का विशेष सत्र बुलाकर चर्चा की मांग कर रहा था. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सांसद सुधाकर सिंह का बड़ा बयान आया है.
आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने कहा, “हमारी भारत की नीति रही है कि कोई भी आतंकवादी घटनाओं में शामिल संस्था हो या देश हो, हम उससे सीधे वार्ता नहीं करेंगे. इस पर संसद की सर्वसम्मति रही है. लेकिन किन परिस्थितियों में देश में सीजफायर हुआ, इसकी चर्चा संसद जैसे उपयुक्त मंच पर नहीं हुई.”
मध्यस्थता करने वाले ये कौन लोग थे ?
सुधाकर सिंह ने कहा ने कहा कि ”इससे देश के आम जनमानस में सवाल उठ रहे हैं कि हमने न केवल सीजफायर ही नहीं किया, बल्कि भारत और पाकिस्तान के बीच वाघा सीमा पर होने वाला बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम भी शुरू हो गया. हमारे सैनिक वापस आ रहे हैं. मध्यस्थता करने वाले ये कौन लोग थे?”
इसे भी पढ़ें: JDU सांसद संजय झा के नेतृत्व में जापान रवाना होगा डेलिगेशन, जानें से पहले टीम के सदस्यों का आया बड़ा बयान…
…तो फिर सीजफायर कैसे हो गया
राजद सांसद ने कहा कि ”शुरू से तय था कि हम कश्मीर के मामले में दुनिया की किसी की बात नहीं सुनेंगे और कोई मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेंगे. लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमने भारत और पाकिस्तान को सीजफायर के लिए कहा है, युद्ध नहीं होगा. वास्तव में, भारत सरकार लगातार कह रही थी कि हम पाकिस्तान से युद्ध नहीं लड़ेंगे, बल्कि केवल सीमित मात्रा में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. तो फिर सीजफायर कैसे हो गया.”
अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह फिर से शुरू
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते, अटारी-वाघा बॉर्डर पर 12 दिनों के निलंबन के बाद 20 मई से बीटिंग रिट्रीट समारोह फिर से शुरू हो गया है. समारोह के प्रोटोकॉल में बदलाव किया गया है, जिसके तहत बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजरों के बीच पारंपरिक हाथ मिलाना फिलहाल स्थगित रहेगा और गेट भी बंद रखे जाएंगे. पंजाब में हुसैनीवाला और सादगी सीमाओं पर भी सार्वजनिक ध्वज उतारने के समारोह पुनः शुरू कर दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें: All Party Delegation: डेलिगेशन के जाने से पहले पाकिस्तान को Sanjay Jha की दो टूक, जानें क्या बोले ?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें