RJD Released New Video: बिहार विधानसभा चुनाव में तकरीबन 5 महीने का वक्त बचा है और सियासी हलचल तेज हो गई है. राजनीतिक दल बिहार चुनाव के लिए अपनी चुनावी तैयारियों को रफ्तार को रफ्तार देने जुटे हुए हैं. विपक्षी महागठबंधन के घटक दल लगातार नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने X पर एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है.
दरअसल, RJD ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो के हेडर में लिखा है- ”कैसा चाहते हैं बिहार, आप खुद तय करें इस बार”. जबकि कैप्शन में लिखा- बिहार की जनता ने वीडियो जारी कर कहा:- ना…ना…ना… ना…ना नीतीश-मोदी नहीं चाहिए, नहीं चाहिए.”
इसे भी पढ़ें : Bihar News: बिहार चुनाव में शीट शेयरिंग को लेकर चिराग पासवान का बड़ा बयान, जानिए कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी LJP-R ?
RJD Released New Video
बता दें कि वीडियो में नीतीश कुमार को दिखाया गया है. इसके अलावा अशिक्षा, बेरोजगारी, गरीबी, चौपटराज, भ्रष्टाचार, महंगाई और पलायन का उल्लेख किया गया है. वहीं इसी वीडियो में नीतीश के बाद तेजस्वी यादव को भी दिखाया गया है. उनकी तस्वीर के साथ ”पेंशन 1600/-, बिहार में ही रोजगार, सुरक्षा, सरकारी नौकरी, शिक्षा और माई-बहिन योजना 1600/-” का जिक्र किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें