पटना. राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से नाता तोड़ने की घोषणा के एक दिन बाद लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पोस्ट में नए आरोप लगाए. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए कहा है कि मुझे अपमानित किया गया, गंदी-गंदी गालियां दी गईं. मारने के लिए चप्पल उठाई गई.

रोहिणी आचार्य ने लिखा- “कल एक बेटी, एक बहन, एक विवाहिता, एक मां को अपमानित किया गया, उसे गंदी-गंदी गालियां दी गईं, उसे मारने के लिए चप्पल उठाई गई. मैंने अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं किया, मैंने सत्य का त्याग नहीं किया और केवल इसी कारण मुझे यह अपमान सहना पड़ा.”

रोहिणी ने आगे लिखा- “कल एक बेटी, मजबूरी में, अपने रोते हुए माता-पिता और बहनों को छोड़कर चली आई; उन्होंने मुझे मेरे मायके से छीन लिया. उन्होंने मुझे अनाथ छोड़ दिया. आप में से कोई भी मेरे रास्ते पर कभी न चले, किसी भी परिवार में रोहिणी जैसी बेटी-बहन न हो.”

करारी हार के बाद परिवार में अंतर्कलह आई सामने

बता दें कि बिहार चुनाव में महागठबंधन को इस बार करारी हार का सामना करना पड़ा है. राजद पार्टी की प्रदेश में कम सीटें आने के बाद से परिवार में भी तकरार बढ़ गई है. जहां एक ओर लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था, वहीं दूसरी ओर बिहार के रिजल्ट आने के बाद रोहिणी आचार्य का परिवार से रिश्ता तोड़ने और राजनीति से दूर रहने की बात से राजद के अंदर चल रही अंतरकलह को सबके सामने ला दिया है.

पटना एयरपोर्ट पर रोहिणी ने दिया था सनसनीखेज बयान

गौरतलब है कि शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर रोहिणी आचार्य जब दिल्ली के लिए रवाना हो रही थी तो मीडिया ने उनसे बात की. रोहिणी ने भावुक होते हुए बताया कि पार्टी के हालात और फैसलों पर जब उन्होंने सवाल उठाए तो उन्हें जवाब देने के बजाय घर से ही निकाल दिया गया. उनका कहना था कि उनसे अपमानजनक व्यवहार किया गया, यहां तक कि चप्पल उठाने जैसी हरकत भी की गई. उन्होंने एक सनसनीखेज बयान दे दिया और कहा कि संजय-रमीज का नाम लें तो आपको गालियां दी जाएंगी और आपको चप्पल उठाकर मारा जाएगा.