Bihar News: बिहार के सहरसा जिले में देवर-भाभी का पवित्र रिश्ता अवैध संबंध की भेंट चढ़ गया. मनोहर यादव अपनी बड़ी भाभी को अपने भाई के कहने पर उसके मायके छोड़ने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा. मामला पुलिस तक पहुंचा तो पता चला की भाभी क़े परिजनों की सहमति से मनोहर ने अपनी भाभी से विवाह कर लिया है. युवती की शादी पिछले साल ही आनंद से हुई थी. लेकिन वह देवर के संपर्क में आ गई.
दरअसल, पूरा मामला बिहरा थाना क्षेत्र के दिम्मा गांव का है. जहां मनोहर यादव अपनी भाभी को उसके मायके पिपरा थाना के गेलिया गांव छोड़ने गया था. लेकिन घर वापस नहीं लौटा. मनोहर के भाई आनंद यादव ने उससे पूछा कि वापस क्यों नहीं आ रहे. वो भाई को बहाने बनाता रहा. बाद में पता चला कि मनोहर ने तो भाभी से ही शादी कर ली.
मेरी ही बीवी ने मेरे भाई से शादी कर ली
यह बात सुनते ही पति के पैरों तले जमीन खिसक गई. चौंकाने वाला राज तो तब खुला जब पता चला कि उसके सास-सास ससुर ने ही ये शादी करवाई है. पूरे मामले को लेकर आनंद ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. आनंद ने पुलिस से कहा- साहब! मुझे तो मेरे भाई, पत्नी और सास-ससुर सभी ने धोखा दिया है. मेरी ही बीवी ने मेरे भाई से शादी कर ली. मैं चाहता हूं कि मेरे भाई और पत्नी को मेरे सामने लाया जाए. सभी पर एक्शन हो.
देवर-भाभी का पहले से ही अफेयर
पुलिस ने मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर दोनों को ढूंढ निकाला. पुलिस का कहना है कि देवर-भाभी का पहले से ही अफेयर था. महिला की एक साल पहले शादी हुई थी, लेकिन इस दौरान उसका देवर से चक्कर चल पड़ा. हालांकि, इस बात की अभी पुष्टि हुई नहीं है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सांसद पप्पू यादव ने चुनाव आयोग पर बोला हमला, कहा- ‘चुनाव आयोग आरएसएस का दफ्तर हो चुका है’
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें