बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोलते हुए कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर देश और राज्य को लूटने का आरोप लगाया है। पटना में उन्होंने कहा कि बिहार के विकास की कहानी केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही संभव हो पाई है।

सम्राट चौधरी ने कहा, “पिछले 40 वर्षों तक कांग्रेस और फिर 15 वर्षों तक लालू यादव ने बिहार की सत्ता पर कब्जा जमाए रखा। पूरे बिहार और देश की जनता जानती है कि कांग्रेस ने देश को और लालू यादव ने बिहार को लूटा है। इन दोनों दलों की नीतियों ने जनता को गरीबी, बेरोजगारी और बदहाली की तरफ धकेला।”

उन्होंने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि जब से नीतीश कुमार ने राज्य की कमान संभाली है, बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं। सम्राट चौधरी के अनुसार, “काम सिर्फ नीतीश कुमार के कार्यकाल में हुआ है। बाकी लोगों ने केवल नारे दिए, घोटाले किए और जनता को गुमराह किया।”

उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन को ‘भ्रष्टाचार का गठजोड़’ बताते हुए जनता से अपील की कि आने वाले चुनावों में ऐसे दलों को पूरी तरह से नकार दें। उन्होंने कहा कि आज जब बिहार नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है, तब विपक्ष सिर्फ जाति और धर्म की राजनीति कर जनता को बांटने का काम कर रहा है।

सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘डबल इंजन की सरकार’ ने जो काम किया है, वह पहले किसी सरकार में संभव नहीं था। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में बिहार को देश के अग्रणी राज्यों में शुमार किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Bihar Audio Viral: भाई वीरेंद्र के बाद राजद के एक और नेता का गाली-गलौज भरा ऑडियो वायरल, पूर्व विधायक ने सफाई में कही ये बात