पटना. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है। गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक अहम बयान देते हुए कहा कि संजीव कुमार पार्टी में शामिल हो गए हैं और उनका पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जा रहा है।
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि संजीव कुमार जैसे कई और नेता हैं, जो राजद में शामिल होने के इच्छुक हैं। इससे यह साफ संकेत मिल रहा है कि राजद और महागठबंधन की स्थिति चुनाव से पहले मजबूत हो रही है।
तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
पटना में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि संजीव कुमार पार्टी में शामिल हुए हैं, हम उनका दिल से स्वागत करते हैं। यह हमारे लिए खुशी की बात है कि कई लोग राजद की विचारधारा से जुड़ना चाहते हैं और पार्टी की ताकत बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन पूरी मजबूती से चुनाव की तैयारी कर रहा है। सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है और बहुत जल्द हम उसका ऐलान करेंगे।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics : जन सुराज इस दिन जारी करेगी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, PK के चुनाव लड़ने पर अभी भी संशय बरकार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें