सारण. जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए BSF सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिवार से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुलाकात की. तेजस्वी यादव आज मंगलवार को उनके पैतृक गांव पहुंचें. इस दौरान तेजस्वी उनके परिवार के सदस्यों से काफी देर तक बातचीत की और ढांढस बंधाया.
मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि “छपरा और बिहार के लाल शहीद मोहम्मद इमतियाज पर हम सभी को गर्व है. ये साबित हो गया कि जब भी देश को जरूरत पड़ती है तो बिहार के लोग हमेशा आगे रहते हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा- मोहम्मद इम्तियाज 15 दिन पहले यहां आए थे. उन्होंने बहादुरी के साथ दुश्मन का समाना किया. उन पर हम सभी लोगों को गर्व है. भारतीय सेना पर हम सभी को गर्व है. पाकिस्तान को सेना ने मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है.”
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में 10 मई को पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलाबारी में अपनी ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गए. जिसके बाद सोमवार 12 मई को उन्हें उनके गांव सारण ले जाया गया. जहां उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रेमी ने इंस्टाग्राम पर प्यार के बाद की प्रेमिका से शादी, अब दूसरी से कर रहा…
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें