शेखपुरा. बिहार के शेखपुरा से दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक तेज़ रफ़्तार हाइवा ट्रक ने साइकिल सवार एक मज़दूर को कुचल दिया. घटना में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर गुस्साए स्थानीय लोगों ने ट्रक में आग लगा दी.

आग लगाने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है.

मृतक के परिवार के एक सदस्य ने कहा कि वह अपनी साइकिल पर आगे जा रहा था जब ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

एसडीओ राहुल सिन्हा ने बताया, “एक व्यक्ति साइकिल चला रहा था, तभी उसे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने ट्रक में आग लगा दी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Voter List Revision: बिहार वोटर लिस्ट संशोधन पर ‘सुप्रीम’ सुनवाई जारी, इधर विरोध के बीच 15 दिन में 4 करोड़ 53 लाख लोगों के फॉर्म जमा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H