कुंदन कुमार, पटना। गोपाल खेमका मर्डर केस मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सुत्रों से मिली खबर के अनुसार पुलिस ने उस शूटर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने बीते शुक्रवार की रात गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी.
बता दें कि कल पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर लाइनर विजय साहनी को गिरफ्तार किया था, जिससे पूछताछ के आधार पर आज पुलिस ने शूटर को भी गिरफ्तार कर लिया है.
कल हो सकता है मामले का खुलासा
सूत्रों के अनुसार पटना पुलिस ने गोपाल खेमका मर्डर केस में जिस शूटर को गिरफ्तार किया है, उसका नाम उमेश बताया जा रहा है. वो पटना सिटी का रहनेवाला है. कहा जा रहा है कि पुलिस के पास शूटर उमेश के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं. पुलिस ने उसके पाससे हथियार भी बरामद किया है. फिहालल पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से कोतवाली थाना में पूछताछ कर रही है. पटना पुलिस कल मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस हत्याकांड का उद्भेदन कर सकती है.
दलदली रोड में बनाया था हत्या का प्लान
मिली जानकारी के अनुसार गोपाल खेमका की हत्या की साजिश उनके घर से थोड़ी ही दूरी पर दलदली रोड इलाके में बनाई गई थी. वहां शूटर के अलावा दो और अपराधी भी थे. इन तीनों के एक जगह इकट्ठा होने के बाद प्लानिंग की गई. हत्या की रात एक शूटर बिस्कोमान के पास रुका, जबकि एक बांकीपुर क्लब के पास, जबकि तीसरा शूटर गोपाल खेमका के अपार्टमेंट के बाहर पार्किंग में घात लगा स्कूटी पर बैठा रहा, जैसे ही खेमका अपार्टमेंट के गेट पर पहुंचे, तीसरे शूटर ने उनकी कनपटी में गोली मारी और स्कूटी से ही फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- ‘यह हमारे सिर पर लगा महाकलंक है’, पूर्णिया में हुए नरसंहार पर सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान, कहा- आज रात तक….
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें