Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के बोखरा प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय बुद्धनगर बालक में 2 महिला शिक्षकों के बीच स्कूल परिसर में जमकर मारपीट हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, प्रभारी प्रधानाध्यापक पूजा पल्लवी अपनी महिला सहकर्मी शिक्षिका से बाल पकड़कर मारपीट की. दोनों के बीच जमकर हाथापाई, गाली-गलौज और अपशब्दों का प्रयोग हुआ. पूरी घटना बच्चों और अन्य शिक्षकों के सामने हुई.
घटना की जानकारी मिलने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) जांच के लिए स्कूल पहुंचे. इस दौरान पूजा पल्लवी ने BEO से भी बदसलूकी की और धमकी दी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब BEO ने उपस्थिति पंजी दिखाने को कहा तो शिक्षिका ने इंकार कर दिया और कहा “जो करना है कीजिए, आपका भी चिट्ठा हमारे पास है.
बताया जा रहा है कि स्कूल में प्रशासनिक लापवाही भी उजागर हुई है. शिक्षकों के मुताबिक पूजा पल्लवी अन्य शिक्षकों को उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं करने देतीं और वे खुद देर से स्कूल आती हैं, जिसके चलते बाकी शिक्षक खड़े रहते हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: ई रिक्शा चालक से जाति पूछकर पीटा, फिर जबरन…
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें