Bihar News: बिहार के लखीसराय में एसपी के सामने पत्नी से प्रताड़ित युवक ने जहर खाकर जान दे दी. इससे पहले युवक ने पुलिस को पूरी आपबीती सुनाई, जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गई. लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

युवक राजपुर गांव का रहने वाला था. घटना पीरीबाजार थाना क्षेत्र की है. यहां निवास कुमार नाम का एक युवक दिल्ली में नौकरी करता था. निवास दिल्ली से लौटने के बाद सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और अधिकारियों के सामने आपबीती बताने लगा. इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई.

ये भी पढ़ें- आशिकी लड़ाने गया था, पत्नी लेकर लौटा: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, पहले हुई कुटाई फिर रचाई शादी, Watch Video

निवास की पत्नी जमालपुर में रहती थी. युवक का आरोप था कि उसकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति से चैटिंग और बातचीत करती थी. मृतक ने इसका विरोध किया, तो पत्नी ने उसे धमकी दी कि अगर उसने ज्यादा टोका-टाकी की, तो वह खुद जहर खाकर उसके पूरे परिवार को फंसा देगी. इसी तनाव में उसने बुधवार को दिल्ली से लखीसराय आने के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया.

नाक और मुंह से निकल रहा था खून- डॉक्टर

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत करने के दौरान ही निवास कुमार की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल भेजवाया, लेकिन युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. डॉक्टरों के मुताबिक जब युवक को अस्पताल लाया गया था तो उसके नाक और मुंह से खून निकल रहा था.

ये भी पढ़ें- Bihar News: पत्नी से विवाद होने पर पेट्रोल छिड़क कर युवक ने लगाई खुद को आग, फिर हुआ कुछ ऐसा…