बिहार के सुपौल जिले में रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है. जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र में एक भतीजे से जबरदस्ती उसकी चाची की मांग भरवाई गई और शादी कराई गई.

दरअसल, परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों के बीच अवैध संबंध थे, जिसके चलते गांव वालों ने पहले उनके साथ बेरहमी से मारपीट की. जिसके बाद उसकी शादी कर दी.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़ित डॉ. मिथलेश कुमार व उसकी चाची को घायल अवस्था में अस्पताल में एडमिट कराया गया है. आरोप है की युवक चाची संग प्रेम की पींगे लड़ा रहा था. वहीं भतीजे ने इस बात को नकारा है.

चाचा ने रची पूरी साजिश? या सत्यता!

पीड़ित का कहना था की उसे चाचा शिवचंद्र मुखिया ने चाची के बीमार होने की बात कहकर इलाज के लिए अपने घर बुलाया लिया. आरोप है कि इसके बाद उसे अपनी पत्नी के साथ कमरे में बंद कर दिया. बीच फिर बंधक बनाकर जबरन शादी करवा दी.

ये भी पढ़ें- ‘बिहार को क्राइम कैपिटल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी’, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का बिहार सरकार पर बड़ा हमला