RJD MLA Bhai Virendra Audio Call Case: मनेर से राजद के विधायक भाई वीरेंद्र लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. पंचायत सचिव को जूता मारने की बात कहने पर उन पर SC-ST थाने में केस दर्ज हो गया है. इसी बीच भाई वीरेंद्र के कुछ समर्थकों ने आज उन्हें जूता गिफ्ट करने पहुंचे.

भाई वीरेंद्र ने कहा कि समर्थकों ने जूता गिफ्ट इसलिए किया है, जो मैंने शब्द को स्लिप किया- ”जूता मारेंगे” तो पूरे बिहार का पदाधिकारी, सभी दल के लोग प्रखंड स्तर से जिला स्तर से हर व्यक्ति तबाह है. किसी का कोई काम नहीं हो रहा है. लेकिन कोई बोल नहीं रहा है, इसलिए जनता हमें कह रही है कि जूता मैं आपको दे रहा हूं… वैसे पदाधिकारियों को आप सम्मानित करने का काम कीजिए.

इसे भी पढ़ें- बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं राजद विधायक भाई वीरेंद्र, पंचायत सचिव ने SC/ST थाने में दर्ज कराई FIR, लगाया यह बड़ा आरोप

SC-ST थाने में मामला दर्ज होने पर कहा कि डर किस बात कहा, भाई वीरेंद्र किसी से डरता है क्या. मैंने कभी जातिसूचक नाम नहीं लिया. और अगर जातिसूचक नाम लेते तब हमको डर लगता. उन्होंने कहा कि मैं किसी को भी बेइज्जत करने का ख्लाय नहीं रखता हूं. मैं जानता नहीं भी था कि किस जाति का कौन व्यक्ति है.

RJD विधायक ने कहा कि मैं जनता के हित में काम करता हूं, आगे भी करता रहूंगा. मैं चपरासी से लेकर डीएम तक को हमेशा फोन करता रहूंगा. मुझे टारगेट इसलिए किया जा रहा है कि मैं बोलता हूं और सही बात बोलता हूं. सरकार हमें टारगेट कर रही है. लेकिन भाई वीरेंद्र डरने वाले नहीं हैं.

बता दें कि पिछले दिनों बिहार के मनेर से आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र का एक ऑडियो तेजी से वायरल हुआ. इस ऑडियो में वे पंचायत सचिव को धमकाते हुए जूते से मारने की धमकी दे रहे थे.

इसे भी पढ़ें- भाई वीरेंद्र को नहीं पहचानता है रे तू? RJD विधायक के साथ हुआ घुंघरु सेठ वाला किस्सा, पंचायत सचिव ने निकाल दी सारी हेकड़ी! AUDIO वायरल

इस धमकी के बाद पंचायत सचिव संदीप कुमार ने पुलिस से शिकायत की है. शिकायत में आरोप लगाया है कि भाई वीरेंद्र ने उन्हें जातिसूचक शब्द कहे और उनके साथ दुर्व्यवहार किया.

इसे भी पढ़ें- Bihar News: खतरे के निशान के करीब पहुंचा सरयू का जलस्तर, ग्रामीणों में फैली दहशत