पटना. बिहार के पूर्व मंत्री और जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव इन दिनों प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं। शनिवार को अपने दौरे के क्रम में उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अभियान संगठन को मजबूत करने और जनता के बीच उनकी समस्याएं जानने के लिए चलाया जा रहा है।

तेज प्रताप यादव ने कहा, “जनशक्ति जनता दल का पूरे बिहार में दौरा चल रहा है। हम संगठन को मजबूत करने के लिए निकले हैं। हम लोगों के बीच जाकर उनके दर्द को अपना दर्द समझ रहे हैं।”

उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और जनशक्ति जनता दल उसी बदलाव का माध्यम बनने के लिए तैयार है। तेज प्रताप ने कहा कि उनकी पार्टी युवाओं, किसानों और गरीबों की आवाज को बुलंद करेगी और हर जिले में संगठन को ज़मीन पर मजबूत बनाया जाएगा।

दौरे के दौरान तेज प्रताप स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं, जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं और आम लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह दौरा केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों से जुड़ा हुआ है।

पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कहा- मन आनंद और गौरव से भरा हुआ है