Tej Pratap Yadav Wedding Viral Video: बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार में एक फोटो को लेकर बवाल मचा हुआ है. लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे को 12 साल पुराने प्यार का कथित खुलासा करने के बाद पार्टी और परिवार से निकाल दिया है. वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर तेज प्रताप की शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं, तेज प्रताप और अनुष्का के 6 फोटो और दो वीडियो औक वायरल हो रहे हैं. इसमें उनकी शादी से लेकर करवा चौथ मनाने तक के दावे किए जा रहे हैं.

शादी का VIDEO वायरल

वायरल वीडियो में कथित तौर पर तेज प्रताप दूल्हे और अनुष्का यादव दुल्हन के जोड़े में दिखाई दे रही हैं. जिसमें वे सात फेरे भी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट कॉम नहीं करता है. न ही इस दावे की पुष्ट करता है कि तेज प्रताप और अनुष्का यादव पति-पत्नी हैं.

तेज प्रताप ने अनुष्का की फोटो फेसबुक पर की थी शेयर

दरअसल, तेज प्रताप यादव के ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट से बीते दिन अनुष्का यादव की फोटो शेयर हुई. जिसमें उनके साथ तेज प्रताप भी हैं. जिसमें दावा किया गया है कि दोनों 12 साल से रिलेशनशिफ में हैं. हालांकि बाद में तेज प्रताप ने X पर पोस्ट कर अकाउंट हैक होने और फेक बताया था.

ये भी पढ़ें- बड़े-बड़े कांड करके बैठे हैं तेजू भैया! किसी तीसरी लड़की के साथ भी है तेज प्रताप का चक्कर, वायरल हुआ चैट, अनुष्का ने तेजस्वी पर भी लगाया ये गंभीर आरोप

मामले में तीसरी कथित गर्लफ्रेंड की एंट्री

इधर, पूरे कांड में अब एक तीसरी लड़की की भी एंट्री हो गई, जिनका नाम निशु सिन्हा है. निशु सिन्हा को तेज प्रताप की तीसरी पत्नी बताया जा रहा है. दरअसल, तेज प्रताप की कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव का एक चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने यह बताया है कि निशु सिन्हा तेज प्रताप की तीसरी पत्नी हैं. वे उसके (निशु) साथ मालदीव गए थे. तेजस्वी यादव ने इन्हें बेबी प्लानिंग के लिए मालदीव भेजा था.

Tej Pratap Yadav Wedding Viral Video: परिवार और पार्टी से निष्कासित हुए तेज प्रताप

गौरतलब है कि इस पूरे कांड को लेकर लालू यादव ने तेज प्रताप पर बड़ा एक्शन लिया है. लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. लालू ने कहा कि तेज प्रताप का व्यवहार पारिवारिक मूल्यों के अनुरूप नहीं है. तेजस्वी यादव ने कहा कि राजनीतिक और निजी जीवन अलग होता है। बीजेपी ने इसे आरजेडी की आंतरिक कलह बताया है. जेडीयू ने सवाल उठाया कि तेज प्रताप की पहली पत्नी ऐश्वर्या को घर से निकालने पर लालू ने कार्रवाई क्यों नहीं की थी?

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप का कारनामा देख अपनी खामोशी भूल गए बिहारी बाबू, शत्रुध्न सिन्हा ने कहा- लालू परिवार के साथ मेरा….