Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई हो गया है. चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों के दिग्गज नेताओं के दौरे शुरु हो गए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं, लेकिन उन्हें दरभंगा में छात्रों से संवाद कार्यक्रम को प्रशासन ने अनुमति नहीं दी. जिसको लेकर अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार और अधिकारियों पर बड़ा हमला बोला है.
मुख्यमंत्री ने लोकतांत्रिक परंपराओं की धज्जियां उड़ाते हुए
तेजस्वी यादव ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा- ”रिटायर्ड भ्रष्ट अधिकारी और टायर्ड मुख्यमंत्री ने लोकतांत्रिक परंपराओं की धज्जियाँ उड़ाते हुए लोकसभा में देश के नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी के छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी. स्पष्टता से इसका कारण नीतीश कुमार और उनकी भुंजा पार्टी की भ्रष्ट चौकड़ी बताए.”
अचेत मुख्यमंत्री जी….
तेजस्वी ने कहा- ”बिहार में अपराधियों में तांडव मचा रखा है प्रतिदिन सैकड़ों हत्याएं हो रही है. नीतीश-NDA का भ्रष्ट, निकम्मा, नकारा और नालायक सिस्टम अपराध तो रोक नहीं पा रहा इसलिए सोचा कि अब विपक्ष के सकारात्मक संवाद को ही रद्द करा दें. अचेत मुख्यमंत्री जी में अगर थोड़ी सी भी सजगता और होश बचा है तो इस आदेश को अविलंब रद्द कराए अन्यथा बताए क्या इसकी अनुमति के लिए भी DK Tax देना होगा?”
राहुल गांधी के संवाद कार्यक्रम को नहीं मिली अनुमति
गौरतलब है कि कार्यक्रम दरभंगा जिले में ‘शिक्षा न्याय संवाद’ के तहत डॉ. आंबेडकर छात्रावास में होना था. लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी को छात्रों से संवाद कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई है. इधर, बिहार कांग्रेस ने यह घोषणा की है कि राहुल गांधी, दरभंगा में प्रस्तावित शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम को लेकर बिहार सरकार की अनुमति न मिलने के बावजूद इसे आयोजित करेंगे.
ये भी पढ़ें: मंत्री के बिगड़े बोलः सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, Video
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें