पटना. बिहार विधानसभा सत्र का आज गुरुवार को चौथा दिन है. सत्र से पहले विपक्षी दलों के नेताओं ने विधान मंडल के मेन गेट पर प्रदर्शन किया. जिसके कुछ देर बाद सदन की कार्यवाही शुरु हुई. इधर, सदन के बाहर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा बयान आया है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के कुछ मंत्रियों को बंदर करार दिया है.
कुछ मंत्री जो बंदर की तरह कूदते रहते हैं: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी के मंत्रालय में कुछ ऐसे-ऐसे मंत्री हैं जो बंदर की तरह कूदते रहते हैं ताकि हाईलाइट हों. और उनका कोई काम तो है नहीं, केवल चेहरा चमकाना है. न तीन में न तेरह में… बार-बार कूद रहा है, कोई मतलब है क्या, कोई बात है क्या उन लोगों के पास बोलने के लिए?
चुनाव का बहिष्कार करने पर विचार कर सकते हैं: तेजस्वी
वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि एक बात स्पष्ट है कि सबकुछ तय हो गया है कि बेईमानी करनी ही है, वोटर लिस्ट से लाखों लोगों का नाम काटना है. तो हम चुनाव का बहिष्कार करने पर विचार कर सकते हैं. हम सभी दल के लोगों से बात करेंगे. हम इसपर गंभीर होकर चुनाव बहिष्कार पर चर्चा कर सकते हैं, यह विकल्प हमारे पास खुला है.
माफी मांगे तेजस्वी: मंत्री प्रेम कुमार
इधर, तेजस्वी यादव के मंत्री अशोक चौधरी को बंदर कहे जाने पर मंत्री प्रेम कुमार ने पलटवार किया है. मंत्री प्रेम कुमार ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने मंत्री अशोक चौधरी को बंदर कहकर अभद्र टिप्पणी की है, जो पूरी तरह से गलत है. तेजस्वी यादव को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें: Amit Shah Janaki Temple : शाह की सीतामढ़ी यात्रा, जानकी मंदिर से मिथिला में भाजपा का मिशन 2025
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें