पटना. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बीजेपी की तिरंगा यात्रा को लेकर बड़ा सामने आया है. तेजस्वी यादव मंगलवार को छपरा रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि सेना को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस पर राजनीति हमकों उचित नहीं लगता है. करने वाले लोग करतें, लेकिन हम सकारात्मक राजनीति करते हैं. वहीं तेजस्वी ने पीएम मोदी के संबोधन पर कहा कि इस मुद्दे पर मुझे कुछ ज्यादा टिप्पणी नहीं करनी है.

मंगलवार को छपरा रवाना होने के पहले भारतीय सेना और देश की सुरक्षा को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि जिन्होंने शहादत दी उनका घर गरखा है, उनके परिजनों से हम मिलने जा रहे हैं. हमें गर्व है कि बिहार के लाल देश की सुरक्षा करते समय अपनी जान दे दी. जब भी देश की सुरक्षा के मामले की बात आएगी बिहार कभी पीछे नहीं हटेगा. 

विशेष सत्र बुलाने की मांग पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा- भारत की सेना ने इतना मुंहतोड़ जवाब दिया है. सेना के लोगों ने जो बलिदान दिया है देश की रक्षा के लिए, जिनकी वजह से आज देश की सीमा सुरक्षित है.

पूरा देश सेना को धन्यवाद देना चाहता है

तेजस्वी ने कहा- कम से कम पार्लियामेंट सेशन बुलाकर सरकार धन्यवाद दे. पूरे देश की तरफ से जितनी भी पार्टियां हैं सब अपनी बात रखेंगे. बहादुर भारतीय सेना पर हमें गर्व है, इसलिए हम चाहते थे कि एक पार्लियामेंट सेशन बुलाया जाए. पूरा देश सेना को धन्यवाद देना चाहता है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रेमी ने इंस्टाग्राम पर प्यार के बाद की प्रेमिका से शादी, अब दूसरी से कर रहा…