पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन में 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न युवा-केंद्रित पहलों का अनावरण किया. जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मन आनंद और गौरव से भरा हुआ है.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिहार में विकास बरस रहा है, सौगातें बरस रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार ने विकास की ऐसी गंगा बहाई है, जो पूरी दुनिया में एक मिसाल है.

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि आज बिहार में मखाना महोत्सव भी है. मखाना महोत्सव केवल उत्सव नहीं है, मखाना महोत्सव बिहार में निवेश के लिए और रोजगार के लिए एक नया अवसर है. मखाने का उत्पादन बढ़ाना है, उत्पादन की लागत घटानी है. हम ऐसे बीज बना रहे हैं जिससे कम गहरे पानी में भी मखाना पैदा हो सके.

शिवराज सिंह ने कहा कि बिहार में युवाओं, महिलाओं, किसानों, गरीबों का सशक्तिकरण हो रहा है और यह सब देखकर विपक्ष कुंठित है. मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि इस बार बिहार में रिकार्ड तोड़ बहुमत से NDA की सरकार फिर से बनने जा रही है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की पुनर्गठित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का शुभारंभ किया, जिसके तहत 5 लाख स्नातकों को दो वर्षों तक 1,000 रुपये मासिक भत्ता प्रदान किया जाएगा.

प्रधानमंत्री ने उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रमों और व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बिहार में जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया.

प्रधानमंत्री ने बिहार के चार विश्वविद्यालयों में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला भी रखी और बिहटा में NIT पटना के नए परिसर का लोकार्पण किया.