वैशाली. राजद नेता तेज प्रताप यादव को लेकर मंत्री जीवेश कुमार का बड़ा बयान आया है. जीवेश कुमार ने कहा कि तेज प्रताप जी के साथ धोखा हो रहा है. परिवार में उन्हें हाशिए पर रखा गया. बड़ा पुत्र होने के नाते, युवराज होने के नाते उन्हें राजनीतिक वरदहस्त मिलना चाहिए था. राष्ट्रीय जनता दल को तेजप्रताप को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना चाहिए था. लेकिन उनके साथ छल हो गया.
मंत्री जीवेश कुमार ने तेज प्रताप की तारीफ भी खूब की. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप यादव तो फाइटर हैं. बहुत जल्दी वो अपने पार्टी में फाइट करने वाले हैं, चिंता मत करिए. तेज प्रताप यादव को वारिस बनाना चाहिए था, लेकिन उनके साथ लालू यादव के परिवार ने अन्याय किया है. वो सक्षम नेतृत्व वाले व्यक्ति हैं.
जीवेश कुमार ने कहा कि आज नहीं तो कल तेज प्रताप को अपने लिए अपने अधिकार के लिए युद्ध मैदान में आना पड़ेगा. जैसे कौरव पांडव के बीच किसी जमाने में युद्ध हुआ था, उसी तरह तेजप्रताप को अपने अधिकारी, अस्तित्व, व्यक्तित्व के लिए मैदान में आना पड़ेगा.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें