कुंदन कुमार, पटना. बिहार चुनाव में महागठबंधन को इस बार करारी हार का सामना करना पड़ा है. राजद पार्टी की प्रदेश में कम सीटें आने के बाद से परिवार में भी तकरार बढ़ गई है. RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य द्वारा राजनीति छोड़ने के निर्णय ने बिहार की राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से नाता तोड़ने की घोषणा के एक दिन बाद रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पोस्ट में नए आरोप लगाए. अब इस मामले पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय सिन्हा की प्रतिक्रिया आई है.
रोहिणी आचार्य को लेकर के विजय सिन्हा ने कहा कि राजद के अराजकता बाहर जो झलकता था, वह घर के अंदर भी झलक रहा है. इस मानसिकता के लोग जो अपने परिवार को समेट के नहीं रख सकते वह बिहार को कैसे चला सकते हैं.
विजय सिन्हा के कहा कि उनका पारिवारिक मामला है, इस पर हम बहुत कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन यह मानसिकता उनके भविष्य को तय करेगा.
बिहार चुनाव के बाद क्या बंगाल की बारी है? इस पर विजय सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र की धरती ने जो संदेश दिया है पूरे देश के लिए बंगाल के हर बंगाल के लोग निश्चित तौर पर बिहार के जनादेश के अनुकूल वह भी मन में मिजाज बनाएंगे और बंगाल को भी घुसपैठियों से मुक्त करेंगे. उन्होंने कहा, बंगाल भारत का गौरव है और हर बंगाल के लोग उसे गौरव को नष्ट करने वाले को सजा देंगे.
NDA की प्रचंड जीत के बाद भी विपक्ष SIR और वोट चोरी का राग अलाप रहा है, इस पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र की जननी की भूमि बिहार में निवास करने वाले हर बिहारी ने लोकतंत्र के रक्षा के लिए अपना जनादेश दिया है. ये जनादेश साफ है जो लोकतंत्र का हत्यारा है लोकतंत्र में बाधक बनता है. संवैधानिक संस्था का अपमान करता है. उसको यही सजा मिलती है.
उन्होंने कहा कि जाति के जहर का लहर का कहर अभी खत्म हुआ उन्माद पैदा करने की मानसिकता पर भी चोट लगा. अब यह लोग नहीं सुधरेंगे तो राजनीति से समाप्त हो जाएंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि NDA की इतनी बड़ी जीत यह हजम नहीं हो रहा है, इस पर विजय सिन्हा ने कहा कि परिवारवादी लोग हैं, राजनीति को अपना जागीर समझते हैं इसलिए उनकी परेशानी स्वाभाविक है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

